डोनाल्ड ट्रंप के तीन घंटे के दौरे के लिए भारत सरकार खर्च कर रही है इतने करोड़ रुपये
अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में भारत कोई कसर नहीं छोड़ रह है. भारत इसके लिए पैसा पानी की तरह बहा रहा है. आपको बता दें कि ट्रंप भारत दौरे के लिए आ रहे है. वो सिर्फ तीन घंटे के लिए अहमदाबाद आएंगे. लेकिन आपको बता दें कि उनके ये तीन घंटे गुजरात प्रशासन को काफी महंगे पड़ रहे हैं.
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी से दो दिन के लिए भारत दौरे पर आ रहे हैं. वो पहले दिन अहमदाबाद आएंगे. जहां वो तीन घंटे बिताएंगे. इस सब को लेकर उनके स्वागत के लिए तैयारियां जोरशोर से चल गई हैं. अनुमान के मुताबिक तीन घंटे के लिए प्रशासन ट्रंप पर 100 करोड़ रुपये तक खर्च कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मोटेरा स्टेडियम से लौटने के लिए एयरपोर्ट तक खासतौर से बनाई जा रही 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क पर ही करीब 60 करोड़ रुपये खर्च हो गए हैं. साथ ही इस रूट और स्थान के सौंदर्यीकरण के लिए 8 करोड़ का बजट आंवटित किया गया है.
बता दें कि ट्रंप के ऊपर प्रति मिनट में करीब 55 लाख रुपये खर्च हो रहे है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अधिकारियों को साफ कह दिया है कि उनके स्वागत में बजट कहीं से भी आड़े नहीं आना चाहिए।
कहां कितना खर्च
80 करोड़ ट्रंप के रूट पर पड़ने वाली नई सड़कों का निर्माण
12-15 करोड़ रुपये अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा पर खर्च
7-10 करोड़ रुपये मोटेरा स्टेडियम में आने वाले करीब एक लाख मेहमानों के खाने-पीने पर खर्च
6 करोड़ रुपये शहर को सुंदर बनाने और सड़क के बीच में ताड़ के पेड़ और सुंदर फूल लगाने पर खर्च
4 करोड़ रुपये सांस्कृतिक कार्यक्रम पर खर्च
आपको बता दें कि ट्रंप की इस यात्रा के लिए अहमदाबाद में सुरक्षा चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे है. उनके साबरमती आश्रम जाने के कार्यक्रम को देखते हुए जांच अधिकारियों ने पूरे दिन जांच अभियान चलाया है साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने आश्रम में गांधी प्रतिमा की भी सुरक्षा जांच की है।